केवल डाकघर के भरोसे आधार कार्ड, बैंकों में नही मिल रही सुविधा
वजह से अटके आधार कार्ड के काम - नए आधार कार्ड और त्रुटियों को सही कराने के लिए काफी संख्या में रोजाना पहुंच रहे लोग - बैंकों में तीन से चार दिन पहले
इन दिनों नए आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने वालों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को केवल डाकघर पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। यहां एक दिन में 70 से 75 आधार कार्ड नए और अपडेट किए जा रहे है, जबकि सरकार बैंकों में आएदिन सर्वर ठप रहता है। इसलिए यहां दस से बीस आधार कार्ड भी रोजाना अपडेट करने में परेशानी आती है।
जिले के बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियों को दूर कराकर अपडेट करने की व्यवस्था है। लेकिन यहां केवल आधार कार्ड का एक ही काउंटर है, जहां रोजाना 70 से 75 आधार कार्ड बनाए जाते है। इसके अलावा पांच साल से छोटे बच्चों के आधार कार्ड पोस्ट मैन द्वारा बनवाए जाते है। लेकिन यहां आधार कार्ड बनवाने के लिए रोजाना सौ से ज्यादा लोग अपना आवेदन करते है, ऐसे में टोकन व्यवस्था से लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता है। एक सप्ताह पहले नाम लिखवाकर बुकिंग लेनी पड़ती है, ऐसे में जब टोकन नंबर आता है, तब आधार बनाया जाता है।
हालांकि प्रधान डाकघर ने आधार कार्ड बनवाने वालों की संख्या को देखते हुए यूआईडी कार्यालय लखनऊ से एक ओर काउंटर खोलने की मांग की है, लेकिन अभी तक लखनऊ से आईडी नहीं बन पाई है, जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं जिले के यूनियन बैंक, स्टेट बैंक समेत विभिन्न बैंक शाखाओं में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाती है, लेकिन यहां अधिकांश सर्वर ठप रहता है। जिससे लोगों को लंबी लंबी लाइन में लगने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में रोजाना एक बैंक में 10 से 20 लोगों के आधार अपडेट किए जाते है।
---------------------------------------
आधार कार्ड अपडेट न होने से लोगों की बढ़ रही परेशानी:
इन दिनों आधार कार्ड को अपडेट कराने और नया बनवाने के लिए लोगों को बैंकों और डाकघरों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। ऐसे में उनके जरूरी कामकाज अटके पड़े है। स्थानीय निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक सप्ताह पहले नाम लिखवाकर टोकन लिया गया, तब जाकर अपडेट कराया गया। जिससे व्यापार संबंधित कामकाज में देरी हो गई।
------------------------------------------
बोले पोस्टमास्टर:
प्रधान डाकघर में रोजाना 70 से 75 आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का काम किया जा रहा है। एक ही काउंटर पर आधार बनाए जा रहे है, ऐसे में यूपीआईडी लखनऊ से दूसरा काउंटर खोलने की मांग की गई है। दूसरा काउंटर खुलने से लोगों की काफी हद तक समस्या समाप्त हो जाएगी।
श्रवण कुमार, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।