Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProvincial Leadership Conducts Election for Primary Teachers Union at Block Resource Center Dhoulana

अध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया और मंत्री दिनेश कुमार निर्विरोध बने

Hapur News - ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाना पर प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन चुनाव हुआ, जिसमें 438 शिक्षकों ने भाग लिया। देवेंद्र सिसोदिया को अध्यक्ष और दिनेश कुमार को मंत्री निर्विरोध चुना गया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 18 Nov 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाना पर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का निर्वाचन चुनाव किया गया। जिसमें 438 शिक्षकों ने भाग लिया।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि निर्वाचन में ब्लॉक के 438 शिक्षकों ने भाग लिया है। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिसोदिया और मंत्री पद पर दिनेश कुमार ने नामांकन किया। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया और मंत्री दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक का किसी भी कीमत पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षक की हर समस्या पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा जाएगा। इस अवसर पर हसरत अली, गतिशील, नाजिम, दीपक सिसोदिया, मनोज कुमार, शीशपाल, नरेंद्र पंवार, सतेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें