प्रधान पद के दावेदारों ने खरीदे पर्चे रौनक बढ़ी
Hapur News - गांवों में जगह जगह चौपाल पर पंचायत चुनाव की चर्चा हो रही है वही प्रधान पद के दावेदार ब्लाक में जाकर अपने न्याय पंचायत कक्ष से पर्चे खरीद रहे...
गढ़मुक्तेश्वर। गांवों में जगह जगह चौपाल पर पंचायत चुनाव की चर्चा हो रही है वही प्रधान पद के दावेदार ब्लाक में जाकर अपने न्याय पंचायत कक्ष से पर्चे खरीद रहे है। दावेदारों के साथ समर्थक भी पर्चा खरीदवाने में सहयोग कर रहे है। हापुड़ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चौथे चरण में होने के बावजूद प्रधान पद के दावेदार ब्लाक में अपनी खिड़की से नामांकन पत्र खरीदने वालों संख्या लगातार बढ़ने लगी है जिससे रौनक भी बढ़ गई है। जुम्मेरात को नानपुर निवासी ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र खरीद किया तो दावत का दौर भी चला। गांव में चौपाल पर प्रधान पद के दावेदारों पर चर्चाओं का दौर चल रहा है। पंचायत चुनाव में आरक्षण के मुददे को लेकर खासतौर से चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चाओं में खास तौर से पिछड़ी जाति में आरक्षित होने पर वे भी दावेदारी कर रहे है जिनका कोई वजूद नहीं है। अनुसूचित जाति में आरक्षित पर भी वे मामले खुलकर सामने आ रहे है जो पर्दे में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।