Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Power Supply Disruption in Modinagar Due to New Feeder Line Construction

सात घंटे ठप रही बिजली सप्लाई, उपभोक्ता हुए परेशान

लाइन बनाने के कारण सप्लाई बंद होने से उपभोक्ता हुए परेशान हापुड़, संवाददाता। नगर के मोदीनगर रोड विद्युत उपकेंद्र पर एक नई पोषक लाइन बनाना प्रस्तावित

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 Oct 2024 06:34 PM
share Share

- मोदीनगर विद्युत उपकेंद्र पर पोषक लाइन बनाने के कारण सप्लाई बंद होने से उपभोक्ता हुए परेशान हापुड़, संवाददाता।

नगर के मोदीनगर रोड विद्युत उपकेंद्र पर एक नई पोषक लाइन बनाना प्रस्तावित थी। ऐसे में रविवार को लाइन बनाने का कार्य किया गया, जिस कारण इस उपकेंद्र से संबंधित उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई सात घंटे बंद रही। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नगर के मोदीनगर रोड विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई होने वाली बिजली आएदिन बाधित रहती थी। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता था। ऐसे में इस उपकेंद्र ने एक नई पोषक लाइन रविवार को बनाई गई। जिसमें सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक का समय लग गया। ऐसे में इस उपकेंद्र से संबंधित उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई ठप रही।

सात घंटे सप्लाई बंद होने से लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर-बैट्ररी भी डिस्चार्ज हो गई। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। उधर रविवार होने के कारण लोगों को ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी। एसडीओ सेकेंड हिमांशु सचान ने बताया कि नई लाइन बनानी प्रस्तावित थी, जिस कारण सप्लाई बंद रही। इसकी सूचना भी पहले ही दे दी गई थी। कार्य पूरा होते ही सप्लाई को बहाल कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें