आठ घंटे ठप रही बिजली सप्लाई
- मोदीनगर रोड बिजली घर के साउथ ईस्ट उपकेंद्र पर लाइन बदलने के कारण सप्लाई रही बंद
नगर के मोदीनगर रोड स्थित 33-11केवी उपकेंद्र से पोषित साउथ ईस्ट पोषिक में बिजनेस प्लान के तहत जर्जर लाइन बदलने का शुक्रवार को कार्य किया गया। जिस कारण करीब आठ मोहल्लों की सप्लाई सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़़ा। विद्युत विभाग बिजनेस प्लान योजना के तहत जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य कर रहा है। जिससे गर्मी के सीजन में लोगों को बिजली की किल्लत से परेशान न होना पड़े। इसके तहत शुक्रवार को मोदीनगर बिजली घर के साउथ ईस्ट पोषक केंद्र की जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य किया गया। इस कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रही।
इस कारण मोदीनगर रोड, चंद्रलोक कालोनी, आर्दश नगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष बिहार, केशव बिहार की सप्लाई बंद रही। हालांकि निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को पहले ही बिजली सप्लाई बंद होने की जानकारी दे दी थी। लेकिन आठ घंटे सप्लाई बंद रहने से लोगों को सबसे ज्यादा पानी की किल्लत उठानी पड़ी। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि बिजनेस प्लान योजना के तहत जर्जर लाइन बदली गई थी, जिस कारण सप्लाई बंद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।