मतदान के लिए बूथों को रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज गुरूवार की सुबह मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार की सुबह 8 बजे मतदान कर्मी जिले के पोलिंग...
हापुड़। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज गुरूवार की सुबह मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार की सुबह 8 बजे मतदान कर्मी जिले के पोलिंग स्थलों पर एकत्रित हुए। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ जिले के 1235 बूथों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने भी बूथों पर सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
हापुड़ के चार ब्लॉक में आज मतदान होना है। इसमें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान संपन्न होना है। जिले के 1235 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इन बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए 4940 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जिन्हें गुरूवार को हापुड़ के नवीन मंडी स्थल, धौलाना के आईटीआई कालेज, गढ़मुक्तेश्वर के महेन्द्र नाथ डिग्री कॉलेज और आरआरएस इंटर कालेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। प्रत्येक पोलिंग पार्टी मतदान किट सौंपी गई। इसमें मतदान संबंधित 89 चीजे होगी। जिसमें मतपत्र, मतदाताओं की सूची, मुहर, सियाही, पेपर सील मौजूद रही। निर्वाचन उम्मीदवारों की सूची के साथ उनके नमूने हस्ताक्षर भी सौंपे गए। ताकि निर्वाचन उम्मीदवारों के एजेंटों को उनके नमूने हस्ताक्षर से मिलान कर ही एजेंट बनाया जाएगा। वहीं, प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ दो दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर भेजा गया। पोलिंग पार्टी रात्रि विश्राम बूथों पर ही करेंगी।
---------------------------------
कोरोना से बचाव को मतदान कर्मियों को दी कोरोना किट---
कोरोना से बचाव के लिए इस बार मतदान कर्मियों को रवानगी से पहले कोरोना किट दी गई। इस किट में फेस मास्क, गलब्स, हैंड सेनेटाइजर, रात्रि विश्राम के दौरान मच्छर मारने के लिए मोर्टिन, लिक्विड शॉप आदि शामिल थी।
--------------------------------------
सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां ----
पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय सोशल डिस्टेसिंग और फेस मास्क का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश थे। लेकिन इस दौरान शारीरिक दूरी को तो जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जबकि कई मतदान कर्मी और पुलिस कर्मियों का फेस मास्क गर्दन पर ही लटका मिला।
-----------------------------------------
मतदाताओं की संख्या ----------------- 747567
जिले में बूथों की संख्या ----------------- 1235
मतदान कर्मी ----------------------- 4940
सेक्टर मजिस्ट्रेट --------------------- 92
जोनल मजिस्ट्रेट --------------------- 12
---------------------------------------
बोले अधिकारी ---
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के समस्त बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न होगा। मतदाताओं से लेकर प्रत्याशियों से शांतिपूर्ण एवं कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। बावजूद इसके अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने को कटिबद्ध होगा।
जयनाथ यादव, एडीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।