Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Trainee s Wife Alleges Assault Medical Examination Conducted Following Domestic Dispute

पुलिस ने कराया प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी का मेडिकल

Hapur News - धौलाना में एक प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी ने दूसरी महिला पर आरोप लगाते हुए एसपी से मुलाकात की। पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद ससुराल वालों ने प्रशिक्षु दरोगा के साथ मारपीट की। इसके बाद, प्रशिक्षु दरोगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 27 Nov 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

धौलाना। प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी ने दूसरी महिला पर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में एसपी से मुलाकात की। बुधवार को प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी का महिला थाना पुलिस ने मेडिकल कराया। बता दें सोमवार को जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव सोअरा निवासी प्रशिक्षु दरोगा ऋषभ ठाकुर थाना धौलाना में तैनात है। पति और पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पत्नी ने अपने घर मामले की जानकारी दी। ससुराल पक्ष के लोगों ने मोहल्ले में आकर ऋषभ के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग अपनी पुत्री को लेकर थाना पहुंचे थे। इसके बाद ऋषभ ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से मेरठ रेफर कर दिया था। महिला थाना प्रभारी अरुणा रॉय ने बताया कि प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी का मेडिकल कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें