Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Police Struggle to Solve Theft Robbery and Murder Cases Despite CCTV Footage

चोरी, लूट और हत्या की अनसुलझी वारदातों का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा

सीसीटीवी कैमरा में भी आरोपियों की फुटेज कैद होने के बाद भी नहीं लगा सुरागपियों की फुटेज कैद होने के बाद भी नहीं लगा सुराग अपराधियों के हौसलों के आगे प

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:30 PM
share Share

पुलिस के लिए चोरी, लूट और हत्या का खुलासा करना काफी चुनौती पूर्ण भरा है। पुलिस आरोपियों को पकड़ना तो दूर उनसे जुड़ा एक सुराग भी नहीं जुटा पाई है। वारदात के बाद आरोपियों की सीसीटीवी कैमरा में फुटेज कैद होने के बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस के रवैये से मुखबिर तंत्र भी दूरी बना रहा है। जिसके कारण पुलिस का घटना का खुलासा करने के लिए पसीने छूट रहे है।

पुलिस की मानें तो सीसीटीवी कैमरा की फुटेज साफ नहीं होती है। जिसके कारण आरोपियों को पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वारदातों का पर्दाफाश कराने के लिए पीड़ित चौकी से लेकर थाना और अधिकारियों के चक्कर काटता है। लेकिन पुलिस पीड़ित को आश्वासन देकर वापस लौटा देती है।

घटना 1

9 सितंबर को मोहल्ला कृष्ण गंज में दो ठगों ने आभूषण चमकाने का झांसा देकर दो सोने के कंगन ठग लिए और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित मोहन गर्ग ने दो ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना 2

मोहल्ला विवेकानंद कालोनी में अज्ञात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर करीब एक लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

घटना 3

14 सितंबर को गांव पबला में अपने घेर में सो रहे किसान सुरेश तोमर की अज्ञात ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक सुरेश के भाई सुधीर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना 4

3 सितंबर को गांव जटपुरा में पानी पीने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने कमरें में रखी अलमारी से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, सोने के कांनों के कुंडल, दो जोड़ी पाजेब और तीस हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए थे।

घटना 5

24 अगस्त को गांव गालंद स्थित खेत में शीशम के पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला था। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस आज तक मृतक की शिनाख्त तो दूर हत्या और आत्महत्या का सुराग नहीं लगा पाई है।

सीओ का कथन------------

कुछ मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूर्व में जेल गए आरोपियों का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख