Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Police Quickly Solves Pilkhuwa Cantor Loot Case Arrests Six Including Two Brothers

छिजारसी टोल प्लाजा से कैंटर लूटने वाले दो सगे भाई सहित छह बदमाश बुलंदशहर से दबोचे

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-09 पर कैंटर लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने अल्प समय में कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल छह बदमाशों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो सगे भाई भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 26 Aug 2024 10:29 PM
share Share

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-09 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास से कैंटर लूट की घटना का पुलिस ने अल्प समय में वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाईयों सहित छह बदमाशों को जिला बुलंदशहर से दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटा गया कैंटर और घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के रहने वाले फिरोज एक कंपनी में कैंटर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 25 अगस्त की रात वह मुरादाबाद से गुरूग्राम खाली कैंटर लेकर आ रहा था। जब वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-09 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो कार सवार कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसका कैंटर लूटकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल पिलखुवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करा दी। जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने सोमवार को इस घटना में शामिल रहे छह बदमाशों को जिला बुलंदशहर के बुलंदशहर-अनूपशहर रोड नई मंडी क्षेत्र के शुभ नर्सिग होम के पास रोड किनारे खाली पड़े प्लाट से दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटा गया कैंटर और इस घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार को भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गांव रहमापुर सावली निवासी प्रदीप और संदीप सगे भाईयों के अलावा अनिल, प्रदीप, महावीर और थाना बीबीनगर के गांव मनडौना निवासी गौरव के रूप में हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खंगाले थे सीसीटीवी कैमरे

कैंटर लूट की घटना का पता लगते ही पिलखुवा पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी। जिसमें बदमाशों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी। इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपियों को बुलंदशहर से दबोच लिया।

चंद घंटों में ही हो गया कैंटर लूट का खुलासा

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 25 अगस्त की रात को यह घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि आरोपियों की चंद घंटों में ही गिरफ्तारी हो गई।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें