हापुड़ : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिपाही की मौत
Hapur News - पिलखुवा में रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिपाही सलीम की मौत हो गई। वह नोएडा निवासी था और एसपी हापुड़ का ड्राइवर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की है।...
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट पर रविवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिपाही की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी 37 वर्षीय सलीम एसपी हापुड़ की गाड़ी का ड्राइवर था। रविवार को सलीम रोज की तरह बाइक से सुबह सात बजे ड्यूटी पर आ रहा था। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सलीम की मौत हो गई। एसपी ज्ञाननेजय सिंह मामले की जानकारी होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस की दो टीमें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।