शादी समारोह में मारपीट करते हुए लूटी लाइंसेसी पिस्टल, पुलिस ने दबोचा आरोपी
Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित सुमंगलम विवाह मंडप में गाली गलौंज और मारपीट करने के साथ साथ लाइसेंसी पिस्टल लूटने के अलावा फायर...
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित सुमंगलम विवाह मंडप में गाली गलौंज और मारपीट करने के साथ साथ लाइसेंसी पिस्टल लूटने के अलावा फायर करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि आरजे सुमंगलम विवाह मंडप स्वर्ग आश्रम रोउ पर एक शादी समारोह में संदीप पुत्र जयवीर सिंह के साथ अहमदगढ़ बुलंदशहर निवासी राहुल उर्फ मोनू, दिवाकर के अलावा दो अन्य युवकों ने गाली गलौंज करते हुए मारपीट की। संदीप ने आरोपियों पर लाइसेंसी पिस्टल लूटने और जान से मारने की नियत से फायर झोंकने का आरोप लगाया। इसके अलावा आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने धनौरा फ्लाईओवर के नीचे दिवाकर पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी अहमदगढ़ बुलंदशहर को दबोच लिया। जिसके कब्जे से छीनी हुई लाइसेन्सी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।