Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Implement Blockade Scheme After Shooting Incident in Hapur District

एसपी ने नाकाबंदी स्कीम लागू कर जांची पुलिस की सतर्कता

Hapur News - फायरिंग की सूचना पर पुलिस में मची अफरा तफरी, सीमाएं हुई सीलना प्रभारी तुरंत अपने अपने प्वाइंटों पर पुलिस टीम के साथ पहुंची पुलिस ने संदिग्ध लोगों और व

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने नाकाबंदी स्कीम लागू कर जांची पुलिस की सतर्कता

जनपद में सोमवार की शाम को पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सूचना मिली की थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। एसपी ने तुरंत जनपद में नाकाबंदी स्कीम लागू कर दी। नाकेबंदी स्कीम के लागू होते ही जनपद की सीमाओं को आनन फानन में सील कर दिया गया। जनपद के सभी सीओ, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर दी। चौकी प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध की तलाश में जुटे रहे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों को पता चला कि नाकेबंदी स्कीम को लेकर पुलिस की सतर्कता को परखा गया है।

सोमवार की शाम को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह मोदीनगर रोड पर सरावा पुलिस चौकी पर भोजपुर बार्डर, हाफिजपुर थाना प्रभारी मोड़ी और बनबोई बोर्डर, थाना हापुड़ देहात प्रभारी थाना हापुड़ देहात और किठौर के बार्डर पर, बाबूगढ़ थाना प्रभारी, सिंभावली, पिलखुवा, धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, कपूरपुर, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अपने अपने नाकाबंदी बार्डर के लिए तय किए गए प्वाइंटों पर पहुंचे और संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई है। वहीं जनपद के सभी सीओ अपने अपने सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचे और चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने नाकाबंदी योजना के तहत त्रिस्तरीय चेकिंग की। जनपद की सीमा पर निकास व प्रवेश मार्गों के साथ साथ बैरियर प्वाइंट और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। कुछ देर बाद थाना प्रभारियों को पता चला कि नाकाबंदी स्कीम के तहत पुलिस की सतर्कता को जांचने के लिए टेस्टिंग कराई गई है। हालांकि इसके बाद भी पुलिस के जवान संदिग्धों की तलाश में जुटे गए। सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने प्वाइटों पर तुरंत मौके पर पहुंचे मिले। डीजीपी ने शुरू की थी नाकाबंदी स्कीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए वर्ष 2024 में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपराधियों की धरपकड़ और गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नाकाबंदी योजना लागू करने के प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इस योजना के तहत अपराध होते ही जिले की सीमा को सील करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि बदमाशों की धरपकड़ आसानी से की जा सके। और वह दूसरे जनपद या प्रदेशन में न भाग पाए। नाकाबंदी योजना के तहत जिले के सभी हाॅटस्पाॅट पर पुलिस कर्मियों को हथियारों और आधुनिक उपकरणों से लैस होने के निर्देश दिए थे। एडीजे के भी दिए थे निर्देश पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपराध होने के बाद नाकाबंदी स्कीम को तुरंत लागू करने और बदमाशों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें