कोतवाली में मनाया झंडा दिवस
पिलखुवा, संवाददाता। परिसर में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने पुलिस ध्वज फहराकर पुलि
कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने पुलिस ध्वज फहराकर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी किए गए संदेश को पढ़ कर पुलिसकर्मियों को सुनाया गया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को प्रतीकात्मक पुलिस फ्लैग चिह्न भी लगाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने कहा कि ध्वज को धर्म की अधर्म पर विजय की प्रेरणा के तौर पर माना जाता है। ध्वज कर्तव्य का पाठ, मूल्यों के लिए संघर्ष और समर्पण को सिखाता है। पुलिस समाज में बुराई को दंडित कराने और अच्छाई जीवित रखने के लिए काम करती है। पुलिस की गरिमा बनाएं रखने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।