Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Police Crackdown on Vehicles 35 Challans Issued in Local Campaign

पुलिस ने 35 वाहनों के चालान काटे

रविवार को पुलिस ने वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 35 चालान काटे हैं। गांधी बाजार के फ्लाई ओवर पर वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने कुछ चालकों को चेतावनी दी है और कहा है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:26 PM
share Share

नगर में रविवार को वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 35 वाहनों के चालान काट कर कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि गांधी बाजार स्थित फ्लाई ओवर पर वाहन चालक वाहनों को खड़ा कर देते है। जिसके कारण बाजार में जाम लग जाता है। जिसकी लोगों ने काफी बार शिकायत की है। पुलिस ने वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 35 वाहनों के चालान कर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। वाहन चालकों को दोबारा वाहन खड़ा न करने की चेतावनी दी गई है। दोबारा वाहन खड़े मिलने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें