पशुओं के अवैध कटान का हुआ भंडाफोड़, दो आरोपी रंगे हाथों पकड़ में आए
Hapur News - गिरफ्तारीचा -बड़ी मात्रा में मांस और पशु कटान के उपकरण हुए बरमाद फोटो नंबर 209 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। आबादी के बीच चल रहे पशु कटान के अवैध गोरखधंधे
आबादी के बीच चल रहे पशु कटान के अवैध गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा मे मांस समेत पशु कटान के उपकरण बरामद किए। गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा में चल रहे पशु काटने के अवैध गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके पर मिले दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के साथ ही अवैध पशु कटान करने वालों की धरपकड़ को जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस टीम ने गांव बदरखा में छापामारी करते हुए सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी अलीशान और नौशाद को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति के 180 किलो मांस समेत पशु कटान में उपयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी किए गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।