दुष्कर्म के आरोपी को बाबूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार
Hapur News - खेत में जबरन ले जाकर युवती के साथ किया था दुष्कर्मदुष्कर्म हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सत्तावन चौराहे के पास पिछले दिनों एक खेत में जब
द बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सत्तावन चौराहे के पास पिछले दिनों एक खेत में जबरन युवती को ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह आरा मशीन पर काम करती है। जहां दुष्यंत उर्फ अंकुर का आना जाना था। 21 नवंबर की सुबह लगभग नौ बजे आरोपी का काम दिलाने के नाम पर उसे फोन आया था। आरोपी बाइक लेकर उसके घर पहुंचा। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सत्तावन चौराहे पर ले गया। आरोपी ने ईंख के खेत में जबरन खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी।आरोपी ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की पीड़िता को धमकी भी दी ती। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता दुष्कर्म के आरोपी दुष्यंत उर्फ अंकुर को गांव सिकंदरपुर काकौड़ी स्थित सत्संग भवन के पास के गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।