छेड़छाड़ के विरोध पर महिला के कपड़े फाडऩे वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
Hapur News - संशोधित मिली सफलता -महिला के पति ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराई थी रिपोर्ट फोटो नंबर 207 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। छेड़छाड़ के विरोध पर गाली गलौज करते हुए

छेड़छाड़ के विरोध पर गाली गलौज करते हुए महिला के कपड़े फाडऩे वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दबोचकर जेल भेजा। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के एक गांव का युवक पिछले काफी दिनों से अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर बुरी नजर रखता आ रहा था। जिसने छह मार्च को अश्लील इशारे करते हुए महिला को अपने पास बुलाने का प्रयास किया था, परंतु महिला द्वारा विरोध करते हुए साफ इंकार कर दिया गया था। जिससे नाराज हुए युवक ने गाली गलौज करते हुए महिला के कपड़े तक फाड़ डाले थे। पीडि़ता के पति ने गांव के ही जुगनू के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शनिवार की रात को नयाबांस से गांव गड़ावली की तरफ जाने वाली चौराहे पर आरोपी जुगनू को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पीडि़त महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जुगनू की तलाश कराई जा रही थी, जिसे गश्त के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।