Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Arrest Two for Beating Rape Accused After 10-Year-Old Girl s Death

दुष्कर्मी की मौत होने पर उसे बेरहमी से पीटने वालों की आई शामत

Hapur News - -बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में बेरहमी से पीटा थाठे दिन मेरठ अस्पताल में हो गई थी मौत -वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा -मारपीट करने वाल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्मी की मौत होने पर उसे बेरहमी से पीटने वालों की आई शामत

दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी की मौत होने पर उसकी पिटाई करने वाले दो आरोपियों को दबोचते हुए पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है। चौथी क्लास में पढऩे वाली हापुड़ की दस वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ गढ़ क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी। जिसे कोल्ड ड्रिंक दिलाने के बहाने नशे में धुत पड़ोसी गांव का एक युवक 17 अप्रैल को उसे अपने साथ ले गया था। पास में ही बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर बच्ची खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी मिली थी, जिसके पास में ही खड़े आरोपी श्रवण राणा की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस ने कोई भी देरी किए बिना सीएचसी में भर्ती करा दिया था। परंतु हालत नाजुक होती देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिल कॉलेज को रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार की तडक़े में उसकी मौत हो गई थी। दुष्कर्म के आरोपी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है और अन्य की तलाश भी कराई जा रही है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी श्रवण राणा के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी गई थी, जिसमें घायल होने पर उपचार के दौरान आरोपी की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर रविंद्र और छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें