Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Police arrest four clever bike thieves in Garhmukteshwar

अंतर्जनदीय गिरोह से जुड़े चार युवक आए गिरफ्त में

गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी हुई तीन बाइक बरामद की। अपराधियों को अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जनपद स्तर पर सघन अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 Aug 2024 12:36 AM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर। अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की हुईं तीन बाइक बरामद कीं। गैर कानूनी गोरखधंधों की रोकथाम के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देसन में जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मंगलवार की रात में गश्त के दौरान ब्रजघाट के पलवाड़ा रोड पर संदिग्ध दशा में घूम रहे युवकों को देख पुलिस टीम को संदेह हो गया। जिसने आनन फानन में घेराबंदी करते हुए चारों युवकों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने अपनी कुंडली से जुड़ी सारी हकीकत बयां कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए रोबी दरियापुर, धर्मेंद्र और अमन गजरौला, अमरजीत गड़ावली के कब्जे और निशानदेही पर तीन बाइकों के साथ ही दो चाकू बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद हुईं बाइकों को ब्रजघाट समेत अलग अलग स्थानों से चोरी किया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों चोर शातिर किस्म के अपराधी होने के साथ ही अंतर्जनपदीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो बाइकों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचने का गोरखधंधा करते आ रहे हैं। जिन्हें संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें