Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Arrest Drug Smuggler with 1 25 kg of Ganja in Kotwali

गांजा की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Hapur News - फोटो संख्या...33पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने सवा किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी तस्कर के

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
गांजा की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने सवा किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि लखपत की मढ़ैया पर एक गांजा तस्कर आने वाला है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे और एक तस्कर प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा था। तलाशी लेने पर उसमें गांजा बरामद किया। जिसका वजन सवा किलो निकला और बाजार में उसकी कीमत 12 हजार रुपये के आस पास है।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला खटीकान निवासी आदित्य उर्फ हैप्पी है। आरोपी पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उस पर चोरी, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें