20 दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा, एक पकड़ा
Hapur News - पिलखुवा पुलिस ने 20 दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी चोरी के फोन बेचने...
पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने 20 दिन पूर्व हुई मोहल्ला रमपुरा में चोरी की घटना का खुलासा शुक्रवार को कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो फोन बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी शीशपाल अपनी टीम के साथ गुरूवार की देर रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। चौकी प्रभारी को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि मोहल्ला रमपुरा में 20 दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में चोर मोदीनगर बस स्टेंड पर भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मोदीनगर बस स्टेंड पर आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला अशोक नगर निवासी शिवम है। पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि मोहल्ला रमपुरा में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों फोनों को बेचने के लिए गाजियाबाद लेकर जा रहा था। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी शिवम को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।