एटीएमएस के स्टूडेंट्स ने सोनीपत में प्लांट का भ्रमण किया
एटीएमएस ग्रुप हापुड़ के परमार्थ कॉलेज के 50 बीफार्मा एवं डीफार्मा छात्रों ने सोनीपत के याकुल्ट प्लांट का भ्रमण किया। याकुल्ट डैनोने कंपनी 2001 से हरियाणा में प्रोबायोटिक दूध का उत्पादन कर रही है। कंपनी...
एटीएमएस ग्रुप हापुड़ के परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा एवं डीफार्मा के छात्रों ने सोनीपत के याकुल्ट प्लांट का भ्रमण किया। यह प्लांट जापान की याकुल्ट डैनोने कंपनी के साथ मिलकर देश में हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले में 2001 से एक प्रोबायोटिक मिल्क फूड का उत्पादन कर रही है।
कंपनी की वैज्ञानिक स्वाति यादव एवं उनकी टीम ने छात्रोंको सबसे पहले स्वागत कक्ष में प्रोडक्ट के विभिन्न वेरिएन्ट की तकनीकि बारीकियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। कॉलेज के 50 छात्रों ने प्लांट का भ्रमण किया। फार्मेसी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, प्रो.कौशल एवं प्रो.विकास भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।