Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Pharmacy Students from Hapur Visit Yakult Plant in Sonipat

एटीएमएस के स्टूडेंट्स ने सोनीपत में प्लांट का भ्रमण किया

एटीएमएस ग्रुप हापुड़ के परमार्थ कॉलेज के 50 बीफार्मा एवं डीफार्मा छात्रों ने सोनीपत के याकुल्ट प्लांट का भ्रमण किया। याकुल्ट डैनोने कंपनी 2001 से हरियाणा में प्रोबायोटिक दूध का उत्पादन कर रही है। कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 9 Nov 2024 10:21 PM
share Share

एटीएमएस ग्रुप हापुड़ के परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा एवं डीफार्मा के छात्रों ने सोनीपत के याकुल्ट प्लांट का भ्रमण किया। यह प्लांट जापान की याकुल्ट डैनोने कंपनी के साथ मिलकर देश में हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले में 2001 से एक प्रोबायोटिक मिल्क फूड का उत्पादन कर रही है।

कंपनी की वैज्ञानिक स्वाति यादव एवं उनकी टीम ने छात्रोंको सबसे पहले स्वागत कक्ष में प्रोडक्ट के विभिन्न वेरिएन्ट की तकनीकि बारीकियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। कॉलेज के 50 छात्रों ने प्लांट का भ्रमण किया। फार्मेसी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, प्रो.कौशल एवं प्रो.विकास भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें