एतिहासिक रागिनी प्रतियोगिता 24 व 25 को
Hapur News - हापुड़। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर एतिहासिक देशभक्ति रागिनी प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे रोड पर किया जा रहा है।
प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर एतिहासिक देशभक्ति रागिनी प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे रोड पर किया जा रहा है। रागनी कमेटी के संयोजक योगेंद्र पहलवान, मनोज त्यागी व भीम मुखिया ने बताया कि प्रतियोगिता 24 व 25 अक्तूबर को शाम छह बजे से होगी। मुख्य अतिथि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर, पूर्व मंत्री लखीराम नागर, पूर्व सांसद मलूक नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा प्रमोद नागर, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, भाजपा नेता सुरेश चंद्र नागर, वीरेंद्र कमिश्नर सहित अन्य गणमान्य लोग होंगे। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि रागनी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के रागनी कलाकार देशभक्ति रागनियों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचेन की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।