Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsOverloaded Sugarcane Trolley Overturns Endangers Lives in Uttar Pradesh

अनियंत्रित होकर ओवरलोड ट्रॉला पलटा, गन्ने की पूली कार पर गिरने से कई बाल बाल बचे

Hapur News - -गन्ने की पूली कार पर गिरने से कई बाल-बाल बचेकाफी देर तक वाहनों का आवागमन रहा बाधित फोटो नंबर 203 सिंभावली, संवाददाता। चीनी मिल को जा रहा ओ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

चीनी मिल को जा रहा ओवरलोड ट्रॉला पलटने से गन्ने की पूली कार के ऊपर गिरने पर चालक समेत उसमें सवार कई लोग बाल बाल बच गए। गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रॉला शुक्रवार की दोपहर को सिंभावली चीनी मिल को जा रहा था। गांव वैठ के सामने फ्लाई ओवर के नीचे बनी पुलिस चौकी के पास अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रॉला सडक़ पर पलट गया। इस दौरान पास से होकर निकल रही कार पर ट्रॉले में भरीं गन्ने की कई पूली गिर गईं। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से चालक समेत अगली सीट पर बैठा युवक अंदर फंस गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक समेत अन्य लोगों को बाहर निकाला। सर्दी के सीजन में चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारंभ होते ही सडक़ों पर गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन मौत बनकर फर्राटा भरने लगते हैं। जिसके कारण आए साल कई राहगीरों की जान तक चली जाती है, परंतु इसके बाद भी दावे और वादे करने वाला पुलिस प्रशासन गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों पर कोई भी शिकंजा कस पाने में सफल नहीं हो पाता है। राजपाल, अमानत, विनोद, सोनू का कहना है कि गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार दुर्घटना हो रही हैं, परंतु इसके बाद भी पुलिस प्रशासन महज दावे भरकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे तक सीमित चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें