Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Open Meetings for Development Projects in Hapur s Gram Panchayats for FY 2025-26

ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कर विकास के बनाए जाएंगे प्रस्ताव

पंचायतों में वित्तीय वर्ष-2025-25 के विकास कार्य की रिपोर्ट बनाए डीपीआरओ फोटो संख्या-17 हापुड़, संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 20

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 5 Nov 2024 10:54 PM
share Share

हापुड़, संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकास कार्य कराए जाने है। इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में खुली बैठक होगी। जिसमें ग्रामीणों की मांग पर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए जन योजना अभियान के अन्तर्गत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्धारित रोस्टर के अनुसार रोजाना कार्य किया जा रहा है। इसमें ग्राम सचिव एक ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक का आयोजन कर रही है। इसका पांच नवंबर से शुभारंभ किया गया।

जिस बैठक में सभी ग्रामवासी तथा सभी लाईन डिपान्टमेंट के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत में उपलब्घ संसाधन आदि तथा ग्राम सभा में प्राप्त मांग के अनुसार कार्ययोजना का निर्धारण किया जाएगा। इसके पश्चात उक्त कार्य योजना का दिसंबर माह में जनयोजना अभियान के अन्तर्गत प्रस्तावित द्वितीय ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा। जिसके उपरान्त ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में जनपद की ग्राम पंचायतों के विकास कार्य कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें