ड्राइविंग लाइसेंस समेत 44 सेवाओं के लिए नहीं लगाने होंगे एआरटीओ कार्यालय के चक्कर
Hapur News - अब वाहन स्वामियों को उप संभागीय परिवहन विभाग के लिए 44 सेवाओं के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय ने 58 सेवाओं में से 44 को ऑनलाइन कर दिया है। इसमें लर्निंग लाइसेंस,...
अब उप संभागीय परिवहन विभाग की 44 सेवाओं के लिए वाहन स्वामियों को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों की सुविधा के लिए 58 सेवाओं में 44 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। यह सभी 44 सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से पूरी हो सकेंगी। ऐसे में वाहन स्वामियों को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उप संभागीय परिवहन विभाग ने इसका प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग में पहले लर्निग लाइसेंस से लेकर लाइसेंस के नवीनिकरण, नाम बदलना, डुल्पीकेट लाइसेंस जारी कराना आदि सेवाओं के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ऐसी कुल 25 सेवाओं को सारथी पॉर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसमें लर्निंग लाइसेंस का आवेदन, लाइसेंस में पता बदलना, हस्ताक्षर बदलना, लाइसेंस का नवीनीकरण, बायोमेट्रिक जानकारी बदलना आदि 25 कार्यो को सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है।
वाहन पोर्टल के तहत मोटर वाहन पंजीकरण और डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र जैसी 11 सेवाओं को भी फेसलेस कर दिया गया है। अब वाहन संबंधी पंजीकरण और फिटनेस से जुड़े काम भी ऑनलाइन ही पूरे किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अस्थाई पंजीयन, मोटर वाहन का पंजीयन, पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट संबंधी 8 सेवाएं भी ऑनलाइन की गई है। परमिट से जुड़ी सेवाओं को भी डिजिटल कर दिया गया है। इसमें नवीनतम परमिट जारी करना, परमिट का स्थाई समर्पण और परमिट का हस्तांतरण शामिल है।
-----------------------------------
बोली एआरटीओ:
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन स्वामियों को राहत देने और सेवाओं में पारदर्शी लाने के लिए 58 सेवाओं में 44 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब इन 44 सेवाओं के लिए लोगों को एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने लगाने नहीं पड़ेंगे।
छवि सिंह, एआरटीओ प्रशासन, हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।