कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, दो स्वास्थ्य कर्मी सहित 24 नए मरीज मिले
-पॉजिटिव मरीज हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर सहित आसपास के गांवों के निवासी गढ़मुक्तेश्वर सहित आसपास के गांवों के निवासी -पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया -जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 120...
जनपद में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो स्वास्थ्य कर्मी सहित 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव मरीज हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर शहर सहित आसपास के गांवों के निवासी हैं। नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। एक और मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 और एक्टिव मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। कोरोना को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। कोरोना के संदिग्ध मरीजों के रोज सैंपल भरे जा रहे हैं और पॉजिटिव मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। बीते रविवार को जिले में कोरोना से दो मौत एवं 16 नए पॉजिटिव मरीज प्रकाश में आए थे। अब सोमवर को जिले में कोरोना से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी उम्र 63 वर्ष है। वह हाईपरटेंशन, शुगर एवं निमोनिया से भी पीड़ित थे। वहीं लैब से आई रिपोर्ट में जिले में 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें आलोक कालोनी हापुड़ के आठ, अहाता राम बस्ती गढ़ के दो, अतरपुरा हापुड़ में दो, न्यू शिवपुरी में एक, मुशर्रफपुर झंडा में एक, श्यामपुर ददायरा में एक, कसेरठ बाजार में एक, बिरसिंहपुर में एक, इंद्रनगर हापुड़ में दो, हिंडालपुर में एक, नूरपुर में एक, इंद्रलोक कालोनी में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। दो स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं एक ही परिवार के सात सदस्य भी पॉजिटिव निकले हैं। एक और मौत होने के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। वहीं नए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग की जा रही है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भरे जाएंगे। सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि एक बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 120 हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। -एक पुराने पॉजिटिव मरीज ने दी कोरोना को मात हापुड़। जनपद में सोमवार को जहां कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 24 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं एक पुराने पॉजिटिव मरीज ने कोरोना को मात दे दी है। दो बार लगातार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 1454 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।