Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNon-Fire Cooking Activity at Hapur DM Public School Showcases Children s Culinary Skills

नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Hapur News - हापुड़ के डीएम पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग की गतिविधि आयोजित की गई। बच्चों ने भेलपुरी, सलाद डेकोरेशन और सैंडविच बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कक्षा चार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

हापुड़। डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में प्राइमरी विंग कक्षा से कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग की एक्टिविटी करवाई गई। इसमें बच्चों ने भेलपुरी, सलाद डेकोरेशन, सैंडविच मेकिंग करके अपनी कुकिंग की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को बिस्कुट, खीरा, टमाटर, प्याज, चटनी की सहायता से डेकोरेट किया। कक्षा चार के बच्चों ने ब्रेड की सैंडविच बनाई। जिसमें बच्चों ने खीरा,टमाटर,प्याज, चटनी , टमाटर की सॉस का प्रयोग कर उसे स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की। कक्षा पांच के बच्चों ने मुरमुरे खीरा,टमाटर,प्याज,चटनी, मिर्च की सहायता से टेस्टी बनाकर तारीफ बटोरी। प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर पूजा त्यागी एक्टिविटी इंचार्ज अजीता मुद्गल और मोनिका शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने एक्टिविटी प्रस्तुत की।

सभी कक्षाओं के कक्षा अध्यापक गुंजन शर्मा, नेहा पुंडीर ,दीपांशी नीतू शर्मा ,मोनिका शर्मा, गुंजन कौशिक ,शिवानी सिंधु ,मनिका कौशिक, रेनू शर्मा , मोहित सिरोही आदि ने अपनी-अपनी कक्षा के बच्चों को एक्टिविटी को करने में गाइड किया। अंत में विद्यालय की डायरेक्टर आशा चौधरी, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों के द्वारा बनाई गई। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें