कंफर्मेशन कोड के बिना नहीं मिल पाएगा रसोई गैस सिलेंडर
-ओटीपी नंबर सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आएगाईकेवाईसी और जांच कराना भी हो गया है जरूरी -पाइप लीक होने से अक्सर हो जाती हंै दुर्घटना -कंपनी ने ओटीपी बे
कंफर्मेशन कोड के बिना अब रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। इसलिए जो उपभोक्ता ईकेवाईसी से वंचित रह जाएंगे, उन्हें गैस नहीं मिल पाएगी। भारत गैस के स्थानीय वितरक राम गोपाल सिंह ने बताया कि कंपनी ने कंफर्मेशन कोड के बिना रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति दिए जाने पर रोक लगा दी है। इसलिए जो उपभोक्ता अपने कनेक्शन की ईकेवाईसी कराने से वंचित चल रहे हैं, वे तत्काल इसे पूरा करा लें। क्योंकि बुकिंग करने पर अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिसके आधार पर ही सिलेंडर की आपूर्ति संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपने घरेलू कनेक्शनों की जांच भी अवश्य करा लें, क्योंकि पाइप लीक होने पर अक्सर दुर्घटना घटित हो जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।