Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNishad Party s Constitutional Journey Demands SC Status for 17 Backward Castes

निषाद पार्टी की संवैधानिक यात्रा तीर्थनगरी में आई, हुआ जोरदार स्वागत

Hapur News - -गंगा की जलधारा में किया गया नौका विहार-गंगा की जलधारा में किया गया नौका विहार-गंगा की जलधारा में किया गया नौका विहार-गंगा की जलधारा में किया गया नौक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 6 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

निषाद पार्टी की संवैधानिक यात्रा में अति पिछड़ी 17 जातियों को एससी वर्ग के दर्जे के साथ ही संपूर्ण अधिकारों की मांग उठाई गई। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में साझीदार चल रही निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक रथ यात्रा विभिन्न जनपदों से होती हुई सातवें दिन शुक्रवार को गढ़ ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंची। इस दौरान जिलाध्यक्ष डीपी निषाद के नेतृत्व में कई स्थानों पर यात्रा का जोरदार ढंग में स्वागत हुआ। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ब्रजघाट में नौका विहार करते हुए नाविकों की समस्या जानकर उनका बहुत जल्द प्रभावी ढंग में निराकरण कराने का भरोसा दिया। गढ़ के प्राचीन मीरा रेती की कश्यप धर्मशाला में हुई जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने योगी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इससे पहले प्रदेश में रही सपा और बसपा सरकार की सरकार पर समाज की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। संजय निषाद ने प्रदेश की अति पिछड़ी 17 जातियों को अनुसूचित वर्ग का दर्जा दिलाते हुए संपूर्ण अधिकार दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ी जातियों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही संवैधानिक रथ यात्रा प्रदेश के दो सौ विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसका समापन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। जहां उस दौरान लाखों की भीड़ जुटेगी। आरपीएफ के पूर्व निरीक्षक सखावत चौधरी, प्रधान नौरतन प्रजापति, घनश्याम निषाद, ईश्वर सिंह, मोहन, रोहित केवट, दीपचंद केवट, काले, विनोद, राधे, जगवा सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें