खड़खड़ी की निधि ने यूपीएससी में लहराया परचम
Hapur News - तहसील क्षेत्र के गांव खड़खड़ी की बेटी निधि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 128 वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस सफलता ने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। निधि ने नौकरी के साथ सेल्फ स्टडी से...

तहसील क्षेत्र के गांव खड़खड़ी की बेटी निधि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 128 वीं रैंक के साथ आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल परिवार, बल्कि गांव के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि निधि ने नौकरी के साथ साथ सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ साथ ग्रामीण और जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। निधि को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। निधि सिंह के पिता ब्रह्मपाल सिंह दिल्ली में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। ब्रह्मपाल सिंह मूलरूप से हापुड़ के गांव खडख़ड़ी के निवासी है। दादा स्वर्गीय शीशपाल सिंह फौजी थे। पांच बहन, भाईयों में चौथे नंबर की निधि ने दिल्ली में ही अपनी शिक्षा ग्रहण की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 2016 में एमएससी (कैमिस्ट्री) की थी।इसके बाद निधि ने माता पिता की प्रेरणा से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
निधि ने बताया कि यह उनका पांचवां प्रयास था। इससे पहले चार प्रयोगों में असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। चौथे प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंची थी, लेकिन इंटरव्यू में अंतिम चयन नहीं हुआ। इस बार और अधिक मेहनत और लगन के साथ उन्होंने 128 वां रैंक हासिल की। निधि वर्तमान में मिनिस्ट्री आॅफ कंज्यूमर अफेयर्स में टेक्निकल आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ समय निकालकर व्यवस्थित तरीके से पढ़ाई की। वे दिन में 10-12 घंटे पढ़ाई नहीं करती थी, बल्कि सुनियोजित ढंग से अध्ययन पर ध्यान दिया, जिसका परिणाम उनकी सफलता के रूप में सामने आया है। बेटी की उपलब्धि पर पिता ब्रह्मपाल सिंह, माता कमलेश, उनके परिजन धर्मपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, मनवीर, दुष्यंत, आशुतोष, मोनू, नवीन समेत परिजनों में खुशी की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।