Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNHAI Takes Action Against Highway Encroachments to Prevent Accidents

एनएचएआई ने हाईवे किनारे हो रहा अतिक्रमण हटवाया

Hapur News - -दोबारा अतिक्रमण करने पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी -हाईवे पर सफर करने के दौरान रहता है दुर्घटना का डर फोटो नंबर 210 गढ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 19 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
एनएचएआई ने हाईवे किनारे हो रहा अतिक्रमण हटवाया

नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान दुर्घटना का कारण बन रहे अतिक्रमण को हटवाते हुए एनएचएआई ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। देश से प्रदेश की राजधानी को जाने वाले दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे का शुमार देश के अति व्यस्तम सडक़ मार्गों में होता है, जिससे होकर प्रतिदिन लाखों वाहन इधर से उधर आता जाते हैं। परंतु कुछ लोगों द्वारा ढाबे होटलों के सामने से लेकर मूढ़े बेचने की दुकान और खोखे लगाकर हाईवे किनारे अतिक्रण किया हुआ है, जो राहगीरों के लिए दुर्घटना का बड़ा कारण साबित होते रहते हैं। एनएचआई के साइट इंचार्ज मंजीत चाहल, प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन वशिष्ठ और रुपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास हाईवे किनारे स्थित होटल ढाबों के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हटाए गए अतिक्रमण को दबोरा किया गया तो इस बार कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें