मै शपथ लेता हूं कि श्रीचंडी मंदिर के सभी कार्य निष्ठा-ईमानदारी से होंगे
Hapur News - श्रीचंडी मंदिर प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह::::::श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ली शपथ -श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में ही संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मंदिर समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का वादा भी किया। चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग ने प्रधान पद की संजय गुप्ता, मंत्री मोहित कुमार जैन, उप-प्रधान लोकेश गुप्ता, उप-मंत्री अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता, लेखा निरीक्षक दीपक गर्ग को शपथ दिलाई। इसके बाद सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए संदीप अग्रवाल, करुण कंसल, गोपाल अग्रवाल, योगेश सिंहल, आदित्य गोयल, मनीष कुमार गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, अंकुर जिंदल, वैभव गुप्ता, अंकित गर्ग, अमित गोयल सिम्पल, नितिन कुमार, देवेश शर्मा और जयभगवान शर्मा ने शपथ ली।
इस अवसर पर ललित छावनी वाले, अमित जौनी, राजीव गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल कबाड़ी, अशोक छारिया, सुधीर चोटी, नवनीत कली वाले, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, सुरेश संपादक, सुरेश ठेकेदार, वीरेंद्र कपड़े वाले, अजय कंसल, जयप्रकाश वर्मा मन्नी, मनोज कर्णवाल आदि मौजूद थे।
लेखा निरीक्षक को पहले शपथ दिलाने का किया विरोध
व्यापारी ललित अग्रवाल व राजीव गर्ग व अन्य लोगों ने सबसे पहले लेखा निरीक्षक को शपथ दिलाने का विरोध किया। उनका कहना था कि सबसे पहले प्रधान को शपथ दिलाई जानी चाहिए। इस मुद्दे पर कुछ देर बहस भी हुई, लेकिन फिर समझाने पर मामला शांत हो गया और प्रधान ने अंत में शपथ ली।
पुन: मतगणना कराने की मांग --
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव लड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी व एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार से शुक्रवार को मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर सदस्यों के पद पर पुन: मतगणना कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मोहित बंसल, जयभगवान गौतम, संजीव गोयल, विशाल मित्तल, सारंग और दीपक सिंहल ने ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही डीएम कार्यालय व अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।