Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNew Weekly Superfast Mail Express Train Launched Between Lal Kuan and Bandra Terminus

हापुड़ में मथुरा, मुंबई के बीच शुरू हुई साप्ताहिक ट्रेन की समय सारिणी हुई जारी

Hapur News - लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस के बीच नई साप्ताहिक सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार को हुआ। यात्रियों ने इसे प्रतिदिन चलाने की मांग की है, ताकि मथुरा और मुंबई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 15 Oct 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़ संवाददाता। लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं के बीच एक नई साप्ताहिक सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। वहीं जनपदवासियों ने इस ट्रेन का प्रतिदिन संचालन कराए जाने की मांग की है, ताकि मथुरा और मुंबई की राह आसान हो सके। रेलवे द्वारा मुबंई बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं के बीच साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। रविवार को बांद्रा टर्मिनस से ट्रेन का उद्घाटन किया गया जो सोमवार दोपहर 3.15 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचनी थी। लेकिन ट्रेन दोपहर की जगह रात आठ बजकर बीस मिनट पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। मंगलवार को रेलवे प्रशासन द्वारा इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 22544 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 7.45 पर लालकुआं से चलेगी। 8.25 पर रुद्रपुर, 9.20 पर रामपुर, 10.31 पर अमरोहा, 11.31 पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 11.36 पर गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। इसके बाद 12.40 गाजियाबाद, 13.35 पर हजरत निजामुद्दीन और दोपहर 3.55 पर मथुरा पहुंचगी और मंगलवार की सुबह साढे़ आठ बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 22543 मंगलवार को बांद्र टमिर्नस से दिन में 11 बजे से चलेगी, बुधवार को सुबह पांच बजे मथुरा, हजरत निजामुद्दीन सुबह साढ़े सात बजे, गाजियाबाद सुबह साढ़े आठ बजे , हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.08 बजे पहुंचेगी और 9.13 पर अमरोहा के लिए रवाना होगी।

ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग उठाई

जनपदवासियों ने ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग उठाई है। व्यापारी नेता संजय अग्रवाल का कहना है कि व्यापारिक कार्यों के सिलसिले में बड़ी संख्या में व्यापारी मुंबई जाते है और वहां से भी आते हैं। मुंबई से बर्तन व्यापारी का हापुड़ में काफी आवागमन रहता है। वहीं जनपद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा जाते हैं एेसे में ट्रेन प्रतिदिन होेने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों से ट्रेन को प्रतिदिन कराए जाने की मांग की है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल सके।

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं के बीच शुरू हुई नई साप्ताहिक सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। ट्रेन में सामान्य (जनरल) कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी कोच और स्लीपर कोच लगाए गए हैं। रेल यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें