एक जनवरी से जारी होगी नई समय सारिणी
रेलवे द्वारा नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलने की उम्मीद है। यात्रियों की मांग के अनुसार काठगोदाम, सप्तक्रांति और श्रमजीवी एक्सप्रेस...
रेलवे द्वारा अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी एक जनवरी को लागू होगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव मिलने और जिससे ट्रेनों के संचालन में समय बदलने का उम्मीद है। रेलवे द्वारा अक्तूबर में नई समयसारिणी जारी होनी थी, लेकिन रेलवे ने तीन माह के लिए पुरानी समय सारिणी पर ही ट्रेनों के संचालन किया जा रहा है। उम्मीद है कि एक जनवरी 2025 को लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उम्मीद है।
इसके साथ ही दैनिक रेलयात्री पिछले काफी लंबे समय से काठगोदाम, सप्तक्रांति, क्लोन, श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के साथ पैसेंजर ट्रेन के संचालन की मांग उठा रहे हैं। एक जनवरी से लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में पैसेंजर ट्रेन के संचालन के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की उम्मीद है। अगर इन ट्रेनों का यहां ठहराव मिल गया तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।