अश्लीलता की शिकायत पर बुरी तरह भडक़ गया पड़ोसी
Hapur News - दुस्साहस अकेली देख घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया -पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। अश्लीलता और अभद्रता की शिकायत कर

अश्लीलता और अभद्रता की शिकायत करने पर भडक़ा पड़ोसी युवक तमंचा लेकर छत पर पहुंच गया। जो महिला को अकेली देख घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, परंतु शोर मचाने पर वह धमकी देकर भाग निकला। गढ़ क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक बुरी नजर रखते हुए उसे काफी दिनों से तंग करता आ रहा है। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी छत पर चढक़र अश्लील हरकत करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया। मजबूर होकर उसने दुखड़ा सुनाया तो पति शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंच गया।
परंतु कोई भी सुनवाई करने की बजाए परिजनों ने शिकायत को अनसुना कर दिया। महिला का आरोप है कि शिकायत से नाराज होकर आरोपी हाथ में तमंचा लेकर घर की छत पर आ गया। जो गाली गलौज और धमकी देकर चला गया। महिला का कहना है कि शुक्रवार को आरोपी उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा, परंतु शोर मचाए जाने पर ग्रामीणों को आता देख वह धमकी देकर चला गया। महिला का कहना है कि पति कामकाज के लिए बाहर जाता है, जिससे घर में अकेली रहने के कारण उसे आरोपी से गंभीर खतरा बना हुआ है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है, जिसमें कोई भी सच्चाई सामने आने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमे के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।