Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Negligence of Specialist Doctors at Health Fairs Causes Patient Distress in Hapur

आरोग्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों ड्यूटी से गायब, मरीजों ने झेली परेशानी

हापुड़ में हर रविवार को सरकारी अस्पतालों में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। इस कारण 1346 मरीजों को उपचार के लिए लौटना पड़ा। मेले में 12 गोल्डन कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:21 PM
share Share

प्रत्येक रविवार को सरकारी अस्पतालों में लगने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी नहीं दे रहे हैं। जिस कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रत्येक रविवार को सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगता है। इनमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। यहां हापुड़ जिले की 27 पीएचसी में आरोग्य मेला लगता है। रविवार को मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ गई। कतार में लगकर मेले में 1346 मरीजों को उपचार मिला। मेले में सबसे अधिक वायरल बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन मेले की ड्यूटी में विशेषज्ञ चिकित्सक गैरहाजिर रहते हैं। जिस कारण मायूस होकर मरीजों को वापस लौटना पड़ता है।

-आयुष्मान भारत के 12 गोल्डन कार्ड भी बनाये

हापुड़। सरकारी अस्पतालों में लगे आरोग्य मेले में 12 गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। पैनल से जुड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार होता है।

-ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करेंगे:सीएमओ

स्वास्थ्य मेले की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मेले में सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। आयुष्मान के कार्ड भी बनते हैं।

-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें