Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Negligence of Jal Nigam Roads Broken Contaminated Water and Risk of Diseases

टूटी सड़के और नाला बन रहे है शहर के लिए आफत

खत्म करो इंतजार------सडक़ों पर फैल रहा दूषित दुर्गंधयुक्त पानी -खुली हवा में सांस लेना दुश्वार, संक्रामक बीमारी भी सिर उठा रहीं -मैन हाल के ढक्कन टूटने

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 Aug 2024 11:49 PM
share Share

जल निगम का मनमाना और लापरवाही भरा रवैया हर किसी के लिए जी का जंजाल बनने के साथ ही हादसे और संक्रामक बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है। पाइल लाइन बिछाने को तोड़ी जा रहीं सडक़ों पर दूषित एवं दुर्गंधयुक्त पानी बहने से पैदल चलना भी टेढ़ी खीर साबित हो रही है। गंगा एक्शन प्लान के तहत करीब डेढ़ दशक पहले गढ़ ब्रजघाट में एसटीपी योजना पर अमल प्रारंभ हुआ था। पचास करोड़ से भी अधिक लागत वाली इस योजना के तहत मैन रास्तों से लेकर पालिका से जुड़े गली मोहल्लों में भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के साथ ही गंगा खादर क्षेत्र के नयाबांस और ब्रजघाट में दो ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए हुए हैं। इस योजना में जल निगम द्वारा बड़े स्तर पर घपलेबाजी और मनमानी बरती गई हैं। भूमिगत लाइन में जो पाइप उपयोग किया गया है, उसका साइज अपेक्षित न होने से लाइन अक्सर चौक होने पर दूषित एवं दुर्गंध युक्त पानी आबादी के बीच सडक़ों पर बहने लगता है। घरेलू कनेक्शनों को सीवर लाइन से जोडऩे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। लाइन से जुड़े अधिकांश मैनहॉल के ढक्कन टूटफूट चुके हैं या गायब हो गए हैं, जिससे सडक़ों पर आवागमन करने के दौरान जरा सी चूक होते ही हादसा होने का डर बना रहता है। इसके अलावा इन दिनों भूमिगत पाइप लाइन बिछाने को नई नवेली उन सडक़ों को भी तोड़ा जा रहा है, जिनके निर्माण में पालिका परिषद द्वारा करोड़ों की रकम खर्च की गई थी। डीएम स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह का कहना है कि जल निगम की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों को आवागमन के दौरान बड़ी दिक्कत झेलने के साथ ही हर समय हादसा होने का डर बना रहता है, परंतु तहसील प्र्रशासन समेत डीएम से भी शिकायत करने के बाद कोई जांच और कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें