Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Navy Officer Defrauded of 24 25 Lakhs in Online Trading Scam via WhatsApp Group

नौसेना में तैनात लेफ्टिनेंट कमांडर से ठगे 24.25 लाख रुपये

आनलाइन ट्रेनिंग के नाम पर की ठगी के सानिध्य में श्री भगवद् घाम हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार 22 नवंबर से 28 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ए

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 21 Nov 2024 05:21 PM
share Share

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर से वाट्सएप ग्रुप पर आनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 24.25 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात है। वर्तमान में उसकी तैनाती मुंबई में चल रही है। तीन जुलाई 2024 को वह आई.ई.एफ वेल्थ बिल्डर्स नाम से बने वाट्स एप ग्रुप से जुड़े थे। ग्रुप के एडमिन व अन्य लोगों ने झांसा दिया कि आनलाइन ट्रेडिंग के जरिए वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अारोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने वाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट की ट्रेडिंग शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 24.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

कुछ दिन पहले आरोपियों ने ग्रुप बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाना प्रभारी नजीर अली खान का कहना है कि ठगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन-जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। उनकी जानकारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें