Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़National Innovation Campaign Model and Quiz Competition Held in Modinagar

जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

- मोदीनगर रोड स्थित श्रीमति ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मंदिर में जिंप अध्यक्षा ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 8 Nov 2024 10:51 PM
share Share

जिले में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का जनपद स्तरीय मॉडल निर्माण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मोदीनगर रोड स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मंदिर के सभागार कक्ष में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर द्वारा की गई। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्राचार्य डायट, जीआईसी प्रवक्ता एवं डायट प्रवक्ता तथा डीआईओएस रहीं। प्रत्येक विकासखंड से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 25 छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें पांच-पांच छात्रों ने ब्लॉक वर मॉडल निर्माण प्रदर्शनी एवं पांच-पांच छात्रों ने ब्लॉक वर क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

जिसमें ब्रह्मा देवी की छात्राओं द्वारा योगदान दिया गया। क्विज ओपन क्विज के रूप में कराई गई। जिसमें विकास खंड धौलाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को माइक्रोस्कोप साइंस किट आदि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान छवि उच्च प्राथमिक विद्यालय नान, द्वितीय स्थान खुशी उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगढ़, तृतीय स्थान अवनी शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर,चतुर्थ स्थान सोनू उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगढ़, पंचम स्थान बिलाल उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला को प्राप्त हुआ। पांच छात्रों को ट्राफी देते हुए सम्मानित किया गया एवं इन पांच छात्रों को टैबलेट भी शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे।

सभी 100 छात्रों को स्कूल बैग विद स्टेशनरी जिसमें ज्योमेट्री बॉक्स पेन पेंसिल कलर्स आदि थे। मंच संचालन प्रदीप तेवतिया द्वारा किया गया। दिए गए छात्रों को उनके अकाउंट में यात्रा भत्ता भी भेजा जाएगा। इस मौके पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक, एसआरजी, व्यायाम शिक्षक एवं एआरपी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें