Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMystery Attack on Sadhu Laptop Stolen in Deadly Assault by Masked Intruders

साधू पर जानलेवा हमला करने वालों को नहीं लग रहा सुराग

Hapur News - वारदातसोते समय हुई थी वारदात -कुटिया में रखा लैपटॉप लूटकर ले गए थे -गंभीर हालत में घायल साधु को मेरठ रेफर किया गया था -अज्ञात

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 15 Nov 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

गंगा किनारे कुटिया में सो रहे साधू पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करते हुए वहां रखा लैपटॉप लूटकर ले गए बदमाशों का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रहरवा के जंगल में गंगा किनारे स्थित कुटिया में रहने वाले साधू स्वामी पूर्णानंद महाराज 12 नवंबर को गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान कुटिया की छत तोडक़र दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए थे, जिन्होंने साधू पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था। साधू को मरा समझने के बाद हमलावर वहां रखा लैपटॉप लेकर फरार हो गए थे। पास के ही कृषि फार्म में नौकरी करने वाला ब्रह्मपाल इस घटना के बाद कुटिया में पहुंचा तो वहां साधू स्वामी पूर्णानंद महाराज मूर्छित हालत में घायल पड़े हुए थे। जिन्हें आनन फानन में गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां हालत नाजुक होती देख चिकित्सक ने उन्हें मेरठ को रेफर कर दिया था। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी का कहना है कि घायल साधू की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें