हापुड़ : प्रधानपति-पुत्र की हत्या करने की सुपारी देने का आरोप
हापुड़ के ग्राम सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान के पति और पुत्र की हत्या की सुपारी देने का आरोप एक गांव के व्यक्ति पर लगा है। आरोपी ने सुपारी लेने से मना कर दिया। पीड़ित ने सीओ को शिकायत दी, जिसके बाद...
हापुड़। थाना हापुड़ देहात के ग्राम सुल्तानपुर की ग्राम प्रधान के पति और पुत्र की हत्या करने की सुपारी गांव के ही एक व्यक्ति पर देने का आरोप है। बताया गया कि जिस व्यक्ति को सुपारी देने गए थे उसने मना कर दिया। मामले की जानकारी होने पर गणमान्य लोगों की पंचायत भी हुई। जिसमें आरोपी नहीं पहुंचे। सीओ के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम सुलतानपुर में ग्राम प्रधान के पुत्र ने सीओ को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि गांव के तीन लोग पुरानी मुकदमेबाजी की वजह से पीड़ित व उसके परिजन से रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के कारण तीनों लोग पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी एक व्यक्ति को साथ लेकर मसूरी थाना क्षेत्र के ग्राम नाहल निवासी एक ग्रामीण के पास पहुंचे जहां पीड़ित व उसके पिता को मारने की सुपारी देने के लिए कहा गया। नाहल निवासी ग्रामीण पूर्व में अपराधी रह चुका है। उसने सुपारी लेने से मना कर दिया। इसकी सूचना पीड़ित और उसके पिता को दी गई। इसी बात पर डासना में पंचायत हुई जहां यह बात स्वीकार की गई, लेकिन आरोपी नहीं आए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने गांव में जाकर यही बात आरोपियों से पूछी तो उन्होंने जान की धमकी दी। उधर, सीओ के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।