Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Murder Mystery Unraveled Body Found in Suitcase Identified as Rakhi Husband Arrested

लाल सूटकेस का खुला राज, पति निकला हत्यारा

ब्लांइड मर्डर में पुलिस को मिली सफलता सफलता विवाद के बाद पति ने कर दी थी पत्नी की हत्या हरियाणा के गुड़गाव में रहता था दंपत्ति जल्द पुलिस करेगी वारद

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 06:28 PM
share Share

हापुड़ संवाददाता। दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर बाईपास के नीचे सर्विस रोड पर एक सप्ताह पहले लाल सूटकेस में मिले शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त गुड़गाव निवासी राखी के रूप में हुई है। बताया गया कि पति से विवाद के दौरान मारपीट के बाद युवती की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी पति ने साथियों के साथ मिलकर सूटकेस में शव रखकर यहां फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पति समेत अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कुछ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास के नीचे एक कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर लोगों ने 16 नवंबर को कुछ लोगों ने एक सूटकेस पड़ा देखा था। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे थे और सूटकेस की जांच करने पर उसने युवती का शव मिला था। सूटकेस में युवती का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

सीसीटीवी कैमरों से मिले अहम सुराग

हत्याकांड के बाद पुलिस टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। संदिग्ध वाहनों और वाहनों के नंबर की पुलिस ने गहनता से जांच की तो एक के बाद एक परत खुलती चली गई। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका गुड़गांव राजीव चौक निवासी राखी है। जानकारी करने पर पता चला कि राखी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है और उसने वर्ष 2019 में अंकुश नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। बताया गया कि दंपत्ती गुड़गांव में राजीव चौक के पास रहते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट इतनी बढ़ गई कि अंकुश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने कुछ परिचितों की मदद ली और सूटकेस में शव रख कार में सवार होकर यहां राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास पर पहुंचे और सूटकेस फेंक कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों की माने तो मृतका अपने पति को उसके परिजन से बातचीत करने के लिए मना करती थी, इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।

वारदात का जल्द खुलासा करेगी पुलिस

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मृतका की शिनाख्त हो गई है। पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल व मदद करने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होती ज्यादा कुछ बता नहीं सकते हैं। जल्द ही पूरे मामले में पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें