Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMunicipality Plans Shopping Complex Amid Protests from Local Shopkeepers

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का स्थानीय दुकानदारों ने किया विरोध

Hapur News - शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने किया था पुरानी नगर पालिका का भ्रमणपुरानी नगर पालिका का भ्रमण पुरानी नगर पालिका में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका नगर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। पुरानी नगर पालिका में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने पर विचार कर रही है। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने शनिवार को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के विरोध में प्रदर्शन किया है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए हमारी दुकानों को छीन लेगी। जिससे परिवार के पालन पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

बता दें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह शुक्रवार को गांधी रोड स्थित पुरानी नगर पालिका पहुंचे और दुकानदारों से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने को लेकर वार्ता की गई थी। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया था। लेकिन इंद्रपाल सिंह ने दुकानदारों से वार्ता कर समझा दिया था। लेकिन शनिवार को स्थानीय दुकानदारों ने पुरानी नगर पालिका के बाहर नगर पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

दुकानदार पंकज गिरी, मोनू, रियाजुद्दीन मलिक ने बताया कि नगर पालिका ने पुरानी नगर पालिका में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन अभी तक कोई भी समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पुरानी नगर पालिका में बनाए। जिससे किसी भी दुकानदार को काई आपत्ति नहीं है। लेकिन अपनी दुकानों को तुड़वाकर किसी भी कीमत पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं बनने दिया जाएगा।

कथन--------------------------

अभी कोई काम शुरू नहीं किया जा रहा है। जब काम शुरू होगा तो दुकानदारों से वार्ता की जाएगी। जो भी निर्णय होगा। उस निर्णय पर काम किया जाएगा।

इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें