Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMunicipality Neglects Swachh Bharat Mission Citizens Face Health Risks

नगर पालिका उड़ा रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

Hapur News - नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की अनदेखी से सड़कों पर कूड़ा और गंदगी फैल गई है, जिससे आवागमन में दिक्कत और बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। नालियों की गंदगी को सड़क पर छोड़ने से लोग समस्या का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका उड़ा रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जी उड़ाए जाने से आबादी के बीच सडक़ों पर कूड़ा करकट और गंदगी के ढेर लगने से आवागमन में दिक्कत के साथ ही लोगों को बीमारी का प्रकोप झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा साफ सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है, परंतु पौराणिक गढ़ ब्रजघाट गंगानगरी से जुड़ी नगर पालिका द्वारा इस अभियान को आइना दिखाकर खूब मनमानी की जा रही है। वार्ड नौ और 23 में नालियों से निकलने वाली गंदगी को कई दिनों से सडक़ किनारे ढेर लगाकर छोड़ दिया जाता है, जिससे वह रात होने तक फिर से नालियों में पहुंचकर गंदे पानी की निकासी को प्रभावित करने लगती है। नालियों की गंदगी को डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाने की बजाए सडक़ों के किनारे ढेर लगाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही दुर्गंध की समस्या भी झेलनी पड़ रही हैं। रामपाल, विनोद, सुनील सिंह, राजू, प्रशांत कुमार का कहना है कि नालियों की गंदगी फिर से नाली में जाने के कारण मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढऩे से सर्दी के इस मौसम में भी बुखार समेत कई तरह की बीमारी पांव पसार रही हैं। चेयरमैन राकेश बजरंगी का कहना है कि सफाई अभियान में कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी। सफाई के दौरान एकत्र होने वाले कूड़े को हटाने की बजाए अगर कोई कर्मचारी उसे सडक़ पर छोड़ देता है, तो उसे चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें