नगर पालिका टीम ने सरकारी संपत्तियों का किया सत्यापन
Hapur News - फोटो संख्या- 18परिषद के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिह ने टीम के साथ सरकारी संपत्तियों का मौके पर जाकर सत्यापन किया। अ
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिह ने टीम के साथ सरकारी संपत्तियों का मौके पर जाकर सत्यापन किया। अधिशासी अधिकारी ने गांधी बाजार में नगर पालिका की पुरानी कार्यालय बिल्डिंग का निरीक्षण किया। आस-पास के दुकानदारो से स्वच्छता को लेकर वार्ता की गई। अधिशासी अधिकारी ने सन्तोकडी, मुकीमपुर रोड का मुआयना किया । उन्होंने बताया कि सन्तोकडी रोड पर तालाब पर पार्क एंव सरोवर बनाने की योजना है। इसकी के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस योजना के लिए डिजाइन तैयार कराया जाएगा। डा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर परिर्वतन चौक एवं चंडी मन्दिर के पास बस स्टैंड की भूमियो का मुआयना भी किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका द्वारा कई योजनाओं की तैयारी की जा रही है। प्रयास है शहर में जल्द ही अन्य विकास कार्य भी कराए जाएगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।