Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMunicipal Board Meeting Approves 63 Crore Budget for 2025-26 Amidst Tensions

63 करोड़ से हैंडलूम नगरी में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर लगी

Hapur News - नगर पालिका परिषद पिलखुवा में शुक्रवार को 2025-26 के वित्तीय वर्ष का 63 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में कुछ मुद्दों पर तनाव उत्पन्न हुआ, लेकिन अध्यक्ष विभु बंसल ने समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 28 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
 63 करोड़ से हैंडलूम नगरी में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर लगी

नगर पालिका परिषद परिसर में शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 24 सभासदों ने भाग लिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। बोर्ड बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर सभासदों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। लेकिन चेयरमैन विभू बंसल ने आगामी बोर्ड बैठक में सुलझाने का आश्वासन दिया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा के बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का 63 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। आज कीबोर्ड बैठक बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। नगर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष वी चुने हुए सभासद अंशुल मित्तल ने नगर में पानी की समस्या को देखते हुए जिन वार्डों में नालों की आवश्यकता है उन वार्ड में नल लगाए जाने पर जोर दिया साथ ही प्रमुख स्थानों पर ठंडे जल की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने सदन में उपस्थित दोनों सभासदों पर अपनी राय देते हुए कहा इन समस्याओं को जल्द ही निस्तारित कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद पिलखुवा में बजट बैठक वित्तीय वर्ष 2025-26 की आयोजित की गई थी जिसमें बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। सभासद चेतन राणा ने करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की बोर्ड को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने भवनों पर टैक्स लगा या नहीं लगा। इसके बारे में जानकारी मांगी है। जिस पर बताया गया 3133 भवनों को चिन्हित कर लिया गया है। जिन्हें कर वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है। मोहल्ला डबरिया में 1219 भवनों का सर्वे कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों में कर के मामले में बहुत ज्यादा ही गलतफहमियां है। इसके लिए कर संबंधी मामलों की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने की बात की है। जिस पर बोर्ड ने नगर पालिका में 31 मार्च तक सभी नए भवनों को चिन्हित करने का बोर्ड को आश्वासन दिया है।

सभासद प्रदीप तेवतिया ने बोर्ड के समक्ष कहा कि इमरजेंसी वाहनों पर सफाई कर्मचारी हर समय उपस्थित रहे। जिससे समय समय पर नगर में साफ सफाई का अभियान युद्ध स्तर चल सके। सभासद दीपक शुक्ला ने नगर में बिजली के खंभे और अधिक से अधिक लगाने की मांग की है। वहीं सभासद वरुण शर्मा ने गौ सेवा के लिए एक वाहन की मांग की है। जिससे नगर के लोग गौ सेवा करने के लिए घर से खाना दे सके।

सफाई नायक का मुद्दा गर्माया ---

बोर्ड बैठक में सफाई नायक रामपाल का मुद्दा गर्मा गया। जिसके चलते कुछ सभासदों में गहमा गहमी हो गई। सभासद वरुण शर्मा ने कहा कि सफाई नायक को जितनी सजा मिलनी थी। उनको मिल चुकी है। उनको बहाल कर नौकरी पर पुनः बुलाया जाए। सभासद दीपक शुक्ला ने सफाई नायक रामकुमार द्वारा कार्यालय करने व बिना काम के वेतन का मामला उठाया गया। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सड़कों का निर्माण करने की मांग की---

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित होने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई और उन्हें सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। सभासद वरुण शर्मा ने कहा कि जो सड़के जल निगम ने तोड़ी है। उन सड़कों से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। चेयरमैन विभू बंसल ने अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया है। बैठक में सभासद अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, राकेश सिंह तोमर, संजय राणा, लोकेश प्रजापति, राजेश कुमार, आशा देवी, सितारा, निर्मल कोरी, सुशील तोमर आदि मौजूद रहें।

------------

,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें