उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग हुआ: कुशवाह
सांसद बाबूसिंह कुशवाह ने विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सपा की दो सीटों पर जीत को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड में हार को भाजपा छिपाने की कोशिश कर रही...
विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग होने का आरोप लगाते हुए सांसद बाबूसिंह कुशवाह ने इसके बाद भी दो सीटों पर जीत मिलने को सपा की बड़ी उपलब्धि बताया। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी की बेटी इशिका के विवाह समारोह में सपा के जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाह ने शिरकत कर दूल्हा दुल्हन को सुख शांति का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में हुई करारी हार को भाजपा और उसके सहयोगी संगठन महाराष्ट्र की जीत के जश्न में छिपाने की हरसंभव कवायद कर रहे हैं, परंतु देश की जनता सारी सच्चाई से पूरी तरह वाकिफ है। यूपी में हुए उपचुनाव में करारी हार होने के सवाल पर सांसद कुशवाह ने कहा कि सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग किया गया है, इसलिए इसके बाद भी दो सीटों पर जीत मिलना सपा के लिए बड़ी सफलता है। सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सांसद बाबूसिंह कुशवाह ने कहा कि इक्कीसवीं में सदी में भी इस तरह के नारे लगाकर समाज में नफरत पैदा करते हुए आम जनता को असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र चौधरी, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इरफान चौधरी, राहुल चौधरी, बार सचिव महताब अली, एडवोकेट मिलिन कुमार, चंद्रभान सिंह, नवेद चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।