ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रो को प्रेरित किया
कोरोनावायरस के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूल, कालेज सभी बंद हैं। जिससे पूरी पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो गई है। छात्र छात्राएं भी घरों में कैद हैं।...
पिलखुवा। कोरोनावायरस के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूल, कालेज सभी बंद हैं। जिससे पूरी पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो गई है। छात्र छात्राएं भी घरों में कैद हैं। लेकिन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है। राजपूताना रेजिमेंट इंटर कालेज पिलखुआ के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि कोरोनावायरस का अधिक प्रकोप बढ़ जाने से सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद की हुई थी। परंतु अब महामारी के गिरते आंकड़े को देखते हुए 20 मई से पुनः ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र छात्राएं अपनी ऑनलाइन संचालित हो रही कक्षाओं से अध्ययन करते रहें। अभिभावकों से समाचार पत्रों के माध्यम से अनुरोध है कि अपने अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड करने को प्रेरित करें।ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई से संचालित कर दी गई हैं,जिनमें कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए हैं। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुंडीर ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि डरें नही हम रुकें नही, एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई करें सभी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।