आपातकाल के लिए अभी हापुड़ को 60 फीसदी तैयारी की जरूरत
Hapur News - - कहीं सायरन दे गया धोखा तो कहीं सायरन की आवाज से नहीं हो पाया शहर कवरकार्यालय - सीसीटीवी डाटा कनेक्ट के लिए चार स्क्रीन, तीनों तहसीलों के वायरलेस मॉन

हापुड़, भारत सरकार के आदेश पर डीएम अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में आपातकाल में बचाव और राहत के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कराया गया। इसमें मुख्य रूप से पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट किया गया, लेकिन बुधवार को हुई मॉक ड्रिल से साफ जाहिर होता है कि हापुड़ को अभी आपातकाल के लिए 60 फीसदी ओर तैयार रहने की जरूरत है। क्योंकि कई जगह सायरन ने धोखा दे दिया तो कहीं सायरन की रेंज काफी कम रही। ऐसे में पूरा शहर ही कवर नहीं हो पाया। उधर लोगों में जागरूकता की कमी के चलते बड़े शोरूम और बाजार लाइटों से जगमगाते रहे।
अगर इस स्थिति में आपातकाल होता है तो सुरक्षा में बड़ी चूक हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।